वॉइस ऑफ झाबुआ जीवन पाटीदार बनी
आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील मे छोटा गांव बनी की एक प्रतिभावान बेटी राधा पाटीदार, जिसने सी ए की परीक्षा पास करके चार्टेड अकाउंटटेड बनकर एक मिशाल कायम की है।।
राधा पाटीदार ने कक्षा 12 वी में भी 93% अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। तथा IBC24 न्यूज चैनल द्वारा स्वर्णशारदा स्कालरशिप प्राप्त की थी। उसी समय उसने CA बनने का सपना देखा था।
वो सपना आज कड़ी मेहनत, परिश्रम करके साकार हुआ।।राधा के पिताजी हरिराम पाटीदार शिक्षक है, एवं माँ गृहणी है।। राधा एक सामान्य परिवार से आती है सीए बनने पर गांव के वरिष्ठ जनों और नागरिकों ने गांव की बेटी का स्वागत किया
राधा पाटीदार से इस बारे में बात की गई तो उसने बताया कि मैं ने दिन रात मेहनत करी और मेरी मेहनत का फल मेरे पापा हरिराम जी पाटीदार एवं मेरी मम्मी पवित्रा बाई पाटीदार के आशीर्वाद से मैंने यह मुकाम हासिल किया है उसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद