HomeUncategorizedआखिर सुलभ फार्मा पर इतने मेहरबान क्यों है जिले के मुख्य चिकित्सा...

आखिर सुलभ फार्मा पर इतने मेहरबान क्यों है जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी?

 

@वॉइस ऑफ झाबुआ        @Voice of Jhabua

स्वास्थ्य विभाग के भी क्या कहने… कागजों में हेराफेरी कर लक्ष्मीयंत्र प्राप्त करना सीखना हो हो आप जिला स्वास्थ्य विभाग से सिखें… क्योंकि हमेषा से सुर्खियों में रहने वाला स्वास्थ्य एक बार फिर सुर्खियों में एक फार्मा कंपनी के चक्कर में आ ही गया है… जी हां हम बात कर रहे है जिला के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅक्टर जयपालसिंहजी ठाकुर की… जनचर्चा है कि दिखने में तो ये इतने सज्जन और सीधे दिखते है कि अगर कोई व्यक्ति पहली बार इनसे मिले तो उन्हे ये महसुस होगा कि ये अधिकारी इतने सज्जन कैसे हो सकते है पर साहब के दो रूप है अंदर से कुछ और बाहर से कुछ ओर…. !
इन दिनों चैराहों पर चर्चा है कि साहब को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाने में धार के किसी डॉक्टर नितेश (सप्लायर) की अहम भूमिका रही थी जिसका कर्ज साहब आज तक उतार रहे है इसी सप्लायर की एक फर्म है सुलभ फार्मा जिस पर सीएमएचओ साहब की बड़ी मेहरबानी होती है। सप्लाई कुछ भी हो काम सिर्फ सुलभ फार्मा ही करेगा यहाँ यह नियम लागू होता है तभी तो एक फार्मा कंपनी जिले में कार्यरत साथियांे के लिए ड्रेस लोअर टीशर्ट एवं कैप भी सप्लाई कर देती है।साथियों ने जिले को वैक्सीनेशन करने में बहुत योगदान दिया है प्रतिवर्ष शासन स्तर से उनके लिए किसी न किसी गतिविधि के लिये फण्ड आता है इस बार आये फण्ड को सुलभ फार्मा ने मिट्टी पलित कर दिया उक्त फर्म ने शासन के मापदंडों को ना मानते हुए स्वयं के मापदंडों से साथियों के लिए लोअर टीशर्ट और कैप बनवा दी जिसे अगर शासन की गाइडलाइन से मिलाया जाए तो समझा जा सकता है।साहब यही नही रुके मार्च महीने में शासन स्तर से फ्री ड्रग सप्लाई के लिए विशेष बजट दिया गया था जिसे भी सुलभ फार्मा के सुपुर्द कर दिया गया और उक्त कंपनी ने फ्री ड्रग के नाम पर गाज थान और गाज बैंडेड मनमाने दामों पर सप्लाई करके इतिश्री कर दी।
वर्तमान में खंडवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डोंगरसिंह चैहान को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ा है जो पूर्व में लगभग 2 साल झाबुआ के भी सीएमएचओ रहे है और उनके कारनामे जिले में जगजाहिर है और उन्ही के सिद्धांतों पर अभी के सीएमएचओ साहब है।एक और जिले के कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग के अपडेशन के लिए रात दिन एक कर रहे वही ऐसे अधिकारी शासन की योजनाओं पर पलीता लगा रहे है।सुलभ फार्मा और सीएमएचओ साहब का चोली दामन का साथ है आगे की कहानी कल बताऊंगा।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!