संवाददाता@-सुनील खोड़े
————————————–
पेटलावद। अभी-अभी पेटलावद पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठमठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें ग्राम मठमठ में स्थित एक तालाब में लगातार हो रही बारिश के चलते दरार आ गई है। ऐसी स्थिति में प्रशासन ने तत्काल सूचना पाकर मौके पर जाकर तालाब से लगे घरों के लोगों को अपने घरों से हटाकर दूसरे स्थान पर सिफ्ट करने का काम किया है। पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।
मुझे इस चैनल में जॉइनिंग करना है
Mo,8319606323