वॉइस ऑफ़ झाबुआ-
झाबुआ। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा 20 दिसम्बर को एक आदेश जारी किया गया था जिसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारीयो को यहां से वहां किया गया था जिसमें कल्याणपुरा थाने पर पदस्थ कार्यवा सऊनि प्रेमचंद 409 को डीआरपी लाइन भेजने का आदेश गया था परंतु आज भी प्रेमचंद कल्याणपुरा थाने पर मौजूद है । और अपने सारे कामकाज निपटा रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद डीआरपी लाइन प्रेमचंद नहीं गया इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि या तो पुलिस अधीक्षक का आदेश प्रेमचंद के सामने बौना साबित हो रहा है या फिर पुलिस या फिर प्रेमचंद की राजनीतिक पकड़ ऊपर तक है। प्रेमचंद का मोह कल्याणपुरा थाने से कुछ ज्यादा ही हो गया है इसलिए प्रेमचंद कल्याणपुरा थाने से जाना नहीं चाहता अगर इसी तरह पुलिस अधीक्षक के आदेश की अवहेलना होती रहेगी तो पुलिस अधिकारी कर्मचारियों में पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही या आदेश सिर्फ कागजों तक की सीमित रहेगा हो सकता है प्रेमचंद कल्याणपुरा थाने के लिए दूध देती गाय साबित हो रहा हो..
tadalafil and dapoxetine reviews
tadalafil and dapoxetine reviews