दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर ब्यूरो चीफ
अलीराजपुर जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं वितरण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में दिनांक 17 जून 2025 से जिले के समस्त थानों में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान मुख्यतः अवैध ताड़ी विक्रेताओं के विरुद्ध केन्द्रित रहा। दिनांक 02 जुलाई 2025 को क्राईम मीटिंग के दौरान भी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध ताडी बैचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध ताडी विक्रय करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम चौंगनवाट में दबिश देकर कुल 1800 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,08,000/- है।
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 02 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौंगनवाट स्थित गिलदार पिता दलु भयडीया के घर के पास भूसे के कमरे में भारी मात्रा में अवैध ताड़ी छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सोनू सितोले के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। टीम द्वारा तलाशी लेने पर भूसे के ढेर के भीतर 9 ड्रम पाए गए, जिनमें ताड़ी भरी हुई पाई गई। प्रत्येक ड्रम में लगभग 200 लीटर ताड़ी थी, कुल मात्रा 1800 लीटर तत्काल मौके पर पंचनामा तैयार कर ताड़ी जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 320/2025, धारा 34(2), 36 मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा अवैध ताडी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही का उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना है, बल्कि समाज में जागरूकता लाकर नशे के दुष्प्रभावों से नागरिकों, विशेषतः युवाओं की रक्षा करना भी है। “अवैध ताड़ी विक्रेताओं एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जिला पुलिस सख्त कार्यवाही की जायेगीा। जनस्वास्थ्य एवं सामाजिक संरचना की सुरक्षा हेतु यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि अवैधरूप से ताडी बैचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जिलेभर में अबतक 49 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुल 2747 लीटर, रूपये 1,40,540 की अवैध ताड़ी जप्त की गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि विशेष अभियान के तहत ही थाना नानपुर के द्वारा अवैधरूप से ताडी परिवहन किये जानें पर 04 आरोपियों को गिरफतार कर बस को भी जप्त किया गया है।