दिलीपसिंह भूरिया अलीराजपुर ब्यूरो चीफ
अलीराजपुर :- आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) ने जुवारसिंह जी कनेश सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यायल रामसिंह की चौकी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह और साफा बांधकर विदाई दी दी गई कनेश जी का कार्यकाल प्राथमिक विद्यालय रामसिंह की चौकी में 1982 में पदस्थ होकर शुरू हुवा था । जो लगातार 42 वर्ष एक ही संस्था में सेवा काल के बाद मूल पदस्थ संस्था से ही इनकी सेवा पूर्ण की ओर अपनी आधी उम्र तक 30 दिसम्बर 2023 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुये है।
सेवानिवृत्ति के शुभ अवसर पर कनेश जी का आदिवासी कर्मचारी – अधिकारी संगठन (आकास) के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर के नेतृत्व में उन्हें साल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर फूलमालाओं से सम्मानित बधाई दी गई हैं। उनकी दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की आकास टीम के द्वारा कामना की गई। इस अवसर पर आकास के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत,महासचिव सुरेंद्र सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत, संगठन के सक्रिय सदस्य रमेश डावर, नागर सिंह रावत,जैलसिंह चौहान एवं अजमेरसिंह रावत आदि सदस्य उपस्थित होकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
cialis dapoxetine canada
cialis dapoxetine canada