जनपद पंचायत थांदला पर करीब 13 वर्षों बाद भाजपा का कब्जा हो गया है। आज जनपद अध्यक्ष पद के लिए पर्याप्त पुलिस बल व कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 19 जनपद सदस्यों वाली थांदला जनपद पंचायत में सीधा मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच देखने को मिला जिसमें भाजपा समर्थित पोनी जालम डामोर (बालवासा) ने कांग्रेस की श्रीमती जाग्रति मुकेश डामोर (पलासडोर) को एक तरफा 12 – 6 के बड़े अंतर से मात दे कर 13 वर्षों बाद भाजपा का परचम लहरा दिया। जनपद अध्यक्ष के लिए हुई वोटिंग में 19 वार्ड में से 18 सदस्य उपस्थित रहे जबकि वार्ड क्रमांक 16 की कांग्रेस समर्थित महिला प्रत्याशी पप्पूडी राजू मेड़ा (खवासा) अनुपस्थित रही। भाजपा जनपद अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष के लिए माया प्रेमसिंह चौधरी भी निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
उल्लेखनीय है कि करीब 13 वर्ष पूर्व यहाँ भाजपा समर्थित दिलीप कटारा जनपद अध्यक्ष थे जबकि उनके बाद यहाँ कांग्रेस समर्थित मंजुला रतनसिंह भाबर व गेंदाल डामोर जनपद अध्यक्ष थे जबकि इस बार भाजपा ने फिर से सीट अपने कब्जे में कर ली है। थांदला में सुबह से ही भाजपा जश्न मना रही है वही ओपचारिक परिणाम के बाद जमकर आतिशबाजी कर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाये व गुलाल उड़ाते हुए डीजे व ढोल के साथ पूरे नगर में जुलूस निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने ज़िलें के तीन स्थानों पर कब्जा करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। झाबुआ जनपद अध्यक्ष पर कमौदी भूरिया व पेटलावद जनपद अध्यक्ष रमेश भूरिया जीते।
कल 28 जुलाई को जिले की रामा , मेघनगर एंव राणापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष का होगा चुनाव।
buy cialis canadian We have discussed calprotectin as an established IBD biomarker; other DAMPs found in high levels in serum, feces, or at the mucosal level in IBD Table 3 may similarly find important clinical roles in the future