ठेकेदार ने मिशन नल जल योजना का कार्य किया बंद।  नल है पर जल नही ग्रामीण जनता जल लेने जाए तो कहां जाए। 

26

ठेकेदार ने मिशन नल जल योजना का कार्य किया बंद। 

नल है पर जल नही ग्रामीण जनता जल लेने जाए तो कहां जाए। 

पियुष राठौड झकनावदा

एक और सरकार मिशन नल जल योजना के लिए करोड़ों खर्च कर रही है परंतु उचित क्रियान्वयन के अभाव में मिशन नल जल योजना की जमीनी हकीकत ठेकेदार द्वारा कुछ और ही दर्शाई जा रही है। ऐसा ही एक नजारा ग्राम पंचायत झकनावदा में सामने आया है। ग्राम झकनावदा में मिशन नल जल योजना 1 वर्ष पूर्व क्रियान्वित की गई थी जो अभी अधूरी है ग्रीष्म काल के शुरू होने के पूर्व ही नगर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त होते नजर आ रही है। वही मिशन नल जल योजना के अंतर्गत नगर में चल रहे कार्य के बंद होने पर मीडिया द्वारा झकनावदा में कार्य कर रहे ठेकेदार मयूर पडियार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कार्य अब जहां तक नहीं किया जाएगा जहां तक किए गए कार्य की राशि शासन द्वारा मुझे प्राप्त नहीं हो जाती तब तक के लिए मैंने अपने हाथ ऊपर कर दिए हैं।

अब नगर की जनता किस पर करें भरोसा

एक और नगर में पेयजल समस्या विकराल रूप लेते नजर आ रही। जबकि अभी तो सिर्फ फरवरी माह ही चल रहा है ग्रामीण अभी से जल संकट झेल रहे हैं यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो ग्रीष्म काल में जनता पर जल को तरसते नजर आएगी। ग्राम पंचायत द्वारा नियमित पेय जल भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। वह दूसरी और मिशन नल जल योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा कहा जा रहा है कि जहां तक मेरे खाते में किए गए कार्यों की राशि नहीं आ जाती तब तक कार्य बंद रहेगा।

इनका कहना है

मेरे द्वारा डिपार्टमेंट को लेटर दे दिया गया है जब तक मेरा पेमेंट नहीं किया जाता मैं कार्य नहीं करूंगा मैंने अपने दोनों हाथ ऊपर कर दिए हैं।

मिशन नल जल योजना ठेकेदार मयूर पडियार इंदौर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here