विकास यात्रा की पूर्व तैयारी के लिए हई बैठक

94

विशाल मारू

मध्यप्रदेश शासन की “विकास यात्रा ” 5 फरवरी से प्रारंभ होना है| यात्रा की पूर्व तैयारी के लिए आज दिनांक 31/01/2023 को सुबह आंगनवाड़ी सेक्टर भवन पर 12 बजे लाबरिया में बैठक का आयोजित की गई हैं जिसमें सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, क्षेत्र के समस्त पंचायत सचिव, जनपद पंचायत में उपयंत्री, PHE ,RES विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, माही परियोजना के अधिकारी, उपयंत्री, सम्बंधित क्षेत्र के पटवारी ,जनशिक्षक ,महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक, ANM, एवं विकास खण्ड स्तर के समस्त अधिकारी की उपस्थिति रही साथ में आवास विधवा पेंशन व अन्य कई योजनाओं के पात्रताओं को ग्राम पंचायत लाबरिया द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही 5 सीसी रोड व अन्य कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा वही शितला माता रोड का भूमि पूजन वहीं वार्ड क्रमांक 11 में हाई सेकेंडरी स्कूल में शहीद वीर श्री सुभाष चंद्र जी बोस वह मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने की जगह का चयनित कर भूमि पूजन के किया जाएगा जिसमें शहीद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के साथ गार्डन भी बनाई जाएगी जिसमें स्कूल के बच्चों को सुविधा मिलेगी साथ ही वार्ड क्रमांक 11 में नाली निर्माण का भूमि पूजन साथ ही चल रही केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी को संभल आयुष्मान कार्ड विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध सभी पात्र लोगों को सम्मानित किया जाएगा वही पिछले 6 माह में किए गए जनहित व विकास कार्य जैसे पानी बिजली साफ-सफाई व कचरा वाहन की सौगात ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को दी गई गांव में पिछले कुछ वर्षों से पढ़ लिख कर मध्यप्रदेश शासन में कार्यरत विभिन्न विभागों में पदस्थ सभी बालक बालिकाओं को गांव के गौरव के नाम से सम्मानित किया जाएगा एवं विकास यात्रा के दौरान जिसमें सरदारपुर एसडीएम राहुल सिंह चौहान, जनपद C.O शिवम् प्रजापति लाबरिया नायब तहसीलदार रवि शर्मा लाबरिया पंचायत सरपंच मेना बाई रमेश ओसारी, उपसरपंच नारायण भट्ट साहब, सचिव कैलाश नलवाया, सहायक सचिव हीरालाल चारेल, स्वास्थ्य चिकित्सालय डामोर सर अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे साथ ही सरदारपुर एसडीएम द्वारा विकास यात्रा को लेकर जनप्रतिनिधि से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत लाबरिया को सख्त निर्देश दिए गए जिसमें शासन की चल रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाई जा सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here