दिलीप सिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा के आसमान में एक सीधी लाइन में आसमान में एक चमकीली रोशनी दिखाई दी ।आसमान में दिखी चमकीली रोशनी को कोई आकाशीय खगोलीय घटना बता रहा है तो कोई आसमानी परजीवी यानी की दूसरे ग्रह का यान भी बता रहे है बीते दो या तीन माह पूर्ण भी इस प्रकार की घटना दिखाई दी थी ।