दिलीप सिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा तहसील के ग्राम सेजावाड़ा में स्थानीय बस स्टैंड पर ही हैंड पंप बंद है जिसकी खबर वॉइस ऑफ झाबुआ ने पहले ही प्रकाशित की थी और आजाद नगर भाभरा पीएचई विभाग के एसडीओ राठौर को दो बार व्यक्तिगत सूचना दी उन्होंने बताया की मेने सहयोगी कर्मचारियों को हैंड पम्प सुधारने को बोल दिया है खबर लगे 15 दिनो से ज्यादा का समय हो चुका है लगता है पीएचई विभाग के एसडीओ को भी जबरन काम से राजनेतिक पार्टियों के नेताओ द्वारा दबाव बनाया गया होगा ।की आप खबरों को देखकर काम नही करे । यहां हमारी सरकार है हम जो बोलेंगे वो होगा ।जिससे आम नागरिकों के काम अधिकारी और कर्मचारी नही कर पाते ग्राम सेजावाडा के ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधाओ के लिए अन्य स्रोतों का सहारा लेना पड़ रहा है ।