बस स्टैंड का हैंड पंप आज तक नही सुधारा पीएचई विभाग द्वारा

386

 

 

दिलीप सिंह भूरिया

आजाद नगर भाभरा तहसील के ग्राम सेजावाड़ा में स्थानीय बस स्टैंड पर ही हैंड पंप बंद है जिसकी खबर वॉइस ऑफ झाबुआ ने पहले ही प्रकाशित की थी और आजाद नगर भाभरा पीएचई विभाग के एसडीओ राठौर को दो बार व्यक्तिगत सूचना दी उन्होंने बताया की मेने सहयोगी कर्मचारियों को हैंड पम्प सुधारने को बोल दिया है खबर लगे 15 दिनो से ज्यादा का समय हो चुका है लगता है पीएचई विभाग के एसडीओ को भी जबरन काम से राजनेतिक पार्टियों के नेताओ द्वारा दबाव बनाया गया होगा ।की आप खबरों को देखकर काम नही करे । यहां हमारी सरकार है हम जो बोलेंगे वो होगा ।जिससे आम नागरिकों के काम अधिकारी और कर्मचारी नही कर पाते ग्राम सेजावाडा के ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधाओ के लिए अन्य स्रोतों का सहारा लेना पड़ रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here