मुकेश कुमावत
रतलाम जिले के पिपलौदा तहसिल के कालूखेड़ा की सेमलिया पहाड़ी पर माँ अन्नपूर्णा धाम पर -आगामी 12 दिसंबर को होने वाले सनातन धर्म महाकुम्भ सतं सम्मेलन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिरीयल के जेठालाल प्रसिद्ध कलाकार दिलीप जोशी होंगे शामिल l प्रसिद्ध चमत्कारिक अन्नपुर्णा माता सेमलिया धाम में 12 दिसम्बर को महामण्डलेश्वर स्वामी मधुसुदनंद कि पावन निष्ठा में सनातन धर्म महाकुम्भ सतं सम्मेलन आयोजित किया गया हे l इसमें देश कि कई प्रख्यातं सतं गण शामिल होंगे पर साथ ही इस महाकुम्भ का मुख्य आकर्षण टी वी सिरीयल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य कलाकार जेठालाल दिलीप जोशी रहेंगे।आयोजन प्रभारी संतोष मेडतवाल व अर्जुन व्यास ने एक जानकारी में बताया कि इस सतं सम्मेलन में उ प्र सरकार द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त महामण्डलेश्वर आशुतोषानदं गिरी महाराज जो पुर्वाचलं बोर्ड के अध्यक्ष हे ,साथ ही बाबा क्रष्णानदं परमहंस सांपला रोहतक हरियाणा,महतं सम्पुर्णानद सचिव शम्भु पथं अग्नी अखाड़ा आ रहे हे ।साथ ही कई राजनेतिक हस्तियो के आने कि सम्भावनां हे।उल्लेखनीय हे कि सेमलिया धाम पर महामण्डलेश्वर विगत एक वर्षो से एक ही आसन पर भेंटकर अखण्ड रुद्र चण्डी महायज्ञ कर रहे हे ।आपने पहले एक वर्ष का संकल्प लिया था, अब उसे एक वर्ष ओर आगे बढ़ा दिया हे ,इस महाकुम्भ सतं सम्मेलन में हजारों श्रध्धालुओ के आने कि सम्भावना हे lस्वामी जी अखण्ड कामाख्या रुद्र चडीं महायज्ञ कर रहे हे ,इस महाकुम्भ को लेकर व्यापक तैयारियां जारी हे ।इस धाम पर विगत एक वर्षो से भण्डारा चल रहा हे ।जेठालाल के आने कि सुचना मिलने पर पुरे क्षेत्र में इसको लेकर भारी उत्सुकता हे ।