अक्षय चौहान,खवासा
खवासा । भारतीय जनता पार्टी झाबुआ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भानु भूरिया का जिला अध्यक्ष बनने के बाद खवासा प्रथम बार आगमन पर मण्डल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला से स्वागत किया। तेजाजी मन्दिर प्रागण में कार्यक्रम के सुरुआत में मा सरस्वती,दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण दीप प्रज्वलित कर अपना उद्बोधन देते हुए कार्यकर्ताओं को कहा की भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा मुझे यह नई जिम्मेदारी दी है मैं उसमें खरा उतर सकूं यह कार्य आप सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से होगा, आगे कहा कि अब 2023 के चुनाव में सभी कार्यकर्ता जुड़ जाए भाजपा का परचम लहराने के लिए,भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री संजय भाभर ने बताया कि 4 दिसम्बर को इंदौर में गौरव यात्रा के समापन अवसर में में सभी कार्यकर्ताओं को जाना है । स्वागत समारोह में श्यामा ताहेड,मंडल अध्यक्ष तोलसिंग गणावा,महामंत्री कमल सिंह चावड़ा,देवीसिंह देवड़ा,ग्राम पंचायत सरपंच गंगा बाई खराड़ी,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसिंह चोधरी,वरिष्ठ नेता मुकेश पाटीदार,मंडल उपाध्यक्ष रामसिंह पालरा,कमलेश भटेवरा,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैतानमल लोहार महामंत्री सोहन प्रजापति,युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मालीवाड़,अजजा मोर्चा अध्यक्ष आनंदीलाल सिसोदिया मण्डल संयोजक अक्षय चौहान,हरचंद भूरिया ,प्रदीप सिसोदिया, केशवसिंह सोलंकी, भरत खेर के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।