नप ने किया परम्परा का निर्वाहन ,करमदिया मेडम के रिटायरमेंट पर गरिमामयी विदाई समारोह आयोजीत
Voice of झाबुआ
पेटलावद। नगर परिषद में निरन्तर 26 वर्षो तक लिपीक के पद पर पदस्थ रहकर आजीवन बेहतर सरकारी सेवाकाल को पूर्ण करने वाली कु. कृष्णा करमदिया गत 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त होगयी । जिनका गरिमामय ओर शानदार तरिके सेवानिवृति विदाई समारोह नगर परिषद के अध्य्क्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदो,सीएमओ ओर कर्मचारियों की उपस्थिति में समपन्न हुआ।
मोमेंटो भेंटकर किया समानित
कार्यक्रम में योगेश गामड़, मुकेश परमार, गौतम गेहलोत, मुकेश पड़ियार, दिनेश पडियार, शिवा राठोर् सहित सीएमओ राजकुमार ठाकुर और नप के कर्मचारियों ने कु करमदीया के साथ उनके कामकाज के अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें पुष्पहार पहनाकर, साल ,श्रीफल भेंट करते हुए स्म्रति स्वरूप मोमेंटो भेंट किया ओर मिठाई खिलाकर उनके स्वस्थ और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। ओर स्वागत सम्मानित किया । इस अवसर कु. कृष्णा करमदिया के परिजन भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे और परिजनों ने भी करमदीया को पुष्पहार पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
नप की पेड़ी को किया प्रणाम महाकाल की तस्वीर की भेंट
सरकारी दायित्वो को आजीवन बखूबी निभाने वाली कुमारी कृष्ना करमदीया धार्मिक कार्यो में भी सदैव एक्टिव रही है । अपने जीवन के 26 वर्ष इस परिषद में सेवाएं देने से इस कार्यालय से आत्मीय लगाव के भाव उतपन्न होने से ओर आज सेवानिवृत्त होने परअंतिम दिन विदाई के समय भावविभोर होते हुए नगर परिषद की पेड़ी पर बैठकर पेड़ी को हाथ जोड़कर प्रणाम कर नतमस्तक होकर धन्यवाद ज्ञापित किया और उक्त दृश्य देखकर सभी कर्मचारियों की आंखों से बरबस आंसू छलक उठे। वही अपनी ओर से भी स्म्रति स्वरूप बाबा महाकाल के विशाल चित्र को परिषद कार्यालय को भेंट कीया।
ढोल धमाकों के साथ दी विदाई
अंत मे परिषद के कर्मचारियों और पार्षदो ने ढोल धमाको के साथ करमदीया को विदाई दी ओर निवास तक छोड़ने के लिये गये । जहाँ पर कु. कृष्ना करमदिया के परिजनों ने भी जोरदार तरिके से स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर नप के समस्त कर्मचारिगण मौजूद थे।