दीक्षांत शर्मा जॉबट
भीमाशंकर महादेव मंदिर रामकृष्ण नगर मंडी रोड जोबट में भीमाशंकर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के पांच वर्ष पूर्ण होकर छटवे वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर भीमाशंकर महादेव को विशेष रुप से श्रृंगारित किया गया . मंदिर को 108 दीपक प्रज्वलित कर आकर्षक रूप से सजाया गया इस अवसर पर भगवान को 56 छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भीमाशंकर के दर्शन कीये ,इस अवसर पर आतिशबाजी की गई एवं आरती के पश्चात महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया मंदिर के पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा बताया गया कि भीमाशंकर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 24 नवंबर 2017 को हुई थी और अब मंदिर पंचम वर्ष पूर्ण कर षष्ठम वर्ष में प्रवेश कर रहा है कॉलोनी वासियों के अथक प्रयासों से मंदिर में प्रतिवर्ष हर त्यौहार होली दीपावली दुर्गा उत्सव गणेश उत्सव के कार्यक्रम इस मंदिर में मिलजुल कर मनाए जाते हैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातः 4:00 बजे से देर रात 2:00 बजे तक अभिषेक पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा ।