दिलीप सिंह भूरिया
अलीराजपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक ने जब से जिला संभाला है तब से पूरे जिले में हर गांव हर नगर हर और हर थाना चौकी क्षेत्र में जुवे सट्टा तितली पतंग और अन्य मांग पत्ती जैसे अवेध धंधों की भरमार है जिले की में हर थाना क्षेत्र में ऐसा लगता है । अलीराजपुर जिले के हर थाना क्षेत्र में अब सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों से सिर्फ और सिर्फ अवेध धंधों में अवेध काम करने के लिए लोगो को सहयोग देने के लिए खुल्ले आम पुलिस मोका दे रही है।जिले के हर नगर में जुवा सट्टा तितली पतंग चालू है लोगो के निजी मकानों में देर रात तक अवेध धंधों के काम किए जा रहे है और जिले की पुलिस और उनके अधिकारी और कर्मचारी खुल्ले आम अपने सिपाही भेज कर उनकी सहायता के लिए सहयोग कर रहे है ।जिसमे जु़वा और शराब के अवेध धंधा करने वाले लोगो की मिली भगत से जिले में सब कुछ खुल्ले आम अवेध किए जा रहे है ।और बाहर की पुलिस पहुंचने से पहले ही अपराधी भाग जाते है ।इसकी सूचना अपराधियों को कोन देता है ।सभी पुलिस अधिकारियो की काल डिटेल हर माह जांच होनी चाहिए उससे पता चलेगा की कोन कोन अधिकारी किन किन अपराधियों और अवेध धंधे करने वालो के साथ मिली भगत से सभी अवेध काम जिले में हो रहे है ।