थाने के संरक्षण में नगर में जुवा सट्टा जोरो पर चल रहा है

311

 

दिलीप सिंह भूरिया

 

अलीराजपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक ने जब से जिला संभाला है तब से पूरे जिले में हर गांव हर नगर हर और हर थाना चौकी क्षेत्र में जुवे सट्टा तितली पतंग और अन्य मांग पत्ती जैसे अवेध धंधों की भरमार है जिले की में हर थाना क्षेत्र में ऐसा लगता है । अलीराजपुर जिले के हर थाना क्षेत्र में अब सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों से सिर्फ और सिर्फ अवेध धंधों में अवेध काम करने के लिए लोगो को सहयोग देने के लिए खुल्ले आम पुलिस मोका दे रही है।जिले के हर नगर में जुवा सट्टा तितली पतंग चालू है लोगो के निजी मकानों में देर रात तक अवेध धंधों के काम किए जा रहे है और जिले की पुलिस और उनके अधिकारी और कर्मचारी खुल्ले आम अपने सिपाही भेज कर उनकी सहायता के लिए सहयोग कर रहे है ।जिसमे जु़वा और शराब के अवेध धंधा करने वाले लोगो की मिली भगत से जिले में सब कुछ खुल्ले आम अवेध किए जा रहे है ।और बाहर की पुलिस पहुंचने से पहले ही अपराधी भाग जाते है ।इसकी सूचना अपराधियों को कोन देता है ।सभी पुलिस अधिकारियो की काल डिटेल हर माह जांच होनी चाहिए उससे पता चलेगा की कोन कोन अधिकारी किन किन अपराधियों और अवेध धंधे करने वालो के साथ मिली भगत से सभी अवेध काम जिले में हो रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here