पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभा बैठक का सफल आयोजन

271

करवड़ से विनोद शर्मा

पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायत करवड़ में ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें मध्य प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता मे से एक है पैसा एक्ट अधिनियम की प्रत्येक ग्राम पंचायतो तक पहुंचाना तथा जल, जंगल, जमीन, तथा स्थानीय परम्पराओ, संस्कृति संबंधित नियमो के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी हेतू विशेष ग्राम सभा मे समाज आदिवासी समुदाय ग्राम मैं अध्यक्षता निर्मला निनामा की उपस्थिति में सभाकार्यकारी प्रारम्भ की गई सरपंच विकास गामड, उपसरपंच राजेश पाटिदार,सचिव अशीष वेरागी,सहायक सचिव संगीता सीनम, द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ग्रामसभा का शुभारंभ किया गया जिसे ग्रामसभा नोडल अधिकारी लोकेश सोलंकी द्वारा ग्राम सभा अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें ग्राम पंचायत के सभी 20 वार्डों के पंच उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से 10 बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और उन्हें मूल रूप देने का प्रयास किया जाएगा यह मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं
1) भूमि प्रबंधक व्यवस्था के अंतर्गत जैविक खाद के प्रबंधन की जानकारी
2) भू अभिलेख संसाधन के अंतर्गत शासकीय भूमि अभिलेखों की त्रुटि सुधार तथा विवादित हस्तांतरण संबंधित जानकारी
3) जनजाति समुदाय को जल जंगल और जमीन संरक्षण के अधिकार की जानकारी
4) जल संसाधन के प्रबंध के लिए स्थानीय स्तर पर सिंचाई समिति का गठन करना
5) खान एवं अधिनियम 1998 के अंतर्गत खनन के लिए अनुसरित पट्टे आउटन ग्राम सभा की अनुशंसा में
6) मादक पदार्थों का नियंत्रण संबंधी ग्राम सभा में जानकारी
7) श्रम शक्ति योजना के लिए स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन करना
8) वन उपज एवं बाजारों मेलों के अधिनियम की जानकारी देना
9) अनुसूचीत क्षेत्रों में साहूकारी कार्य संबंधित जानकारी देना
10) महिला एवं महिला बाल विकास के गठन में कम से कम 50% भागीदारी जनजाति वर्ग के होने संबंधित जानकारी देंगे इस ग्राम सभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शीला गामड़ ग्रामवासी प्रकाश ,गुड्डू, धर्मेंद्र सोलंकी ,भानजि, आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here