वॉइस ऑफ झाबुआ
वॉइस ऑफ झाबुआ परिवार द्वारा आज थांदला में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया,वही वॉइस ऑफ झाबुआ अखबार के 3 वर्ष पूण होने पर प्रधान संपादक निकलेश डामोर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा की इसी तरह आप सहयोग आगे भी देकर वॉइस ऑफ झाबुआ को ओर ऊँचाई पर पहुचाये और शुरुवाती समय में वॉइस ऑफ झाबुआ ने पोर्टल के माध्यम में जमीनी समस्या के साथ पाठको के विश्वास पर खरा उतरे है उसी विश्वास के आधार पर अखबार भी पाठको के विश्वास पर खरा उतरने के लिए हम सभी प्रतिनिधि जनहित के मुद्दो,समस्या,शासन प्रशासन को संज्ञान में लेकर समस्या को हल करने में कलम चलाई हे उसी के चलते आज वॉइस ऑफ झाबुआ ने सफलतम तीन वर्ष पूर्ण किए हे,जिसके लिए वॉइस ऑफ झाबुआ की टीम सभी पाठको का आभार व्यक्त करती है,वॉइस ऑफ झाबुआ टीम वर्तमान के अनुरूप चलने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हे ताकि हम पाठको एक नयापन दे सके, दीपावली मिलन समारोह में वॉइस ऑफ झाबुआ के प्रधान संपादक ने टीम में परिवर्तित करते हुए अंकित चौहान को संपादक की नियुक्ति के साथ,सह संपादक के रूप में मनीष बघेल,सुरेश परिहार,निलेश डाबर को बनाया गया,वही जिला प्रतिनिधि के रूप में अक्षय चौहान,अलीराजपुर ब्यूरो दिलीप सिंह भूरिया को बनाया गया,बेठक के बाद सहभोज का आयोजन किया गया था।बेठक में वॉइस ऑफ झाबुआ के सह संपादक जीतू सेन,झाबुआ जिला ब्यूरो ओमप्रकाश राठौर,परिवेश पटेल,अविनाश गिरी,विनोद शर्मा,बलराज राठौर,दीक्षांत शर्मा,हकीमुद्दीन, लक्की राठौड़, हेमंत राठौड़,दिव्यांशु पाटीदार आदि उपस्थित थे।