@Voice ऑफ झाबुआ
दिलीपजिंह भूरिया
अलिराजपुर जिले के सोण्डवा ब्लॉक के ग्राम गुलवट के नरगावा फलियां में आंगनवाड़ी संचालित हो रही है वह किसी किसनीय पिता नारसिंह के निजी मकान में संचालित हो रही है । जब से इस फलिया में आंगनवाड़ी का संचालन किया जा रहा है ।तब से लेकर आजतक आंगनवाड़ी किसनीया के कच्चे मकान में संचालित हो रही है ।अभी तक इस नरगावा फलिये में आंगनवाड़ी भवन निर्माण नहीं हुआ। कई जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों और भाजपा कांग्रेस के विधायकों को और सांसद को भी इस कच्चे मकान में आंगनवाड़ी संचालित हो रही है ऐसा अवगत करवा चुके है साथ की इसके लिए पक्के भवन निर्माण के लिए भी कई बार जिला आंगनवाड़ी अधिकारी को लिखित भी आवेदन किया है गांव के लोगो ने लेकिन बार बार आवेदन करने के बाद भी कोई भी अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि का सहयोग नही मिला ।राज्य में भाजपा की सरकार है जिसके नेता मंचो से बड़े बड़े विकाश के वाड़े करती है और विकाश की बात करती है ।और जनता से भाजपा और कांग्रेस ने नेता चुनाव के समय विकास के नाम से वोट तो मांग तो लेते हैं ।लेकिन जमीन स्तर पर कुछ भी विकास नहीं दिखाई नही दे रहा है । ग्राम पंचायतों के वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2015 तक इस ग्राम में कांग्रेस का सरपंच रहा है ।और वर्ष 2015 से आज़ तक भाजपा का सरपंच है। लेकिन आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कब होगा यह वह भी दावे से नही बता सकता । आजादी से लेकर आज तक भाजपा कांग्रेस के जो भी नेता जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में चुनावी रण के दौरान चुनावी प्रचार प्रसार के लिए आते है आम आदिवासी भोली भाली जनता के सामने चुनावी वादे और बड़ी बड़ी घोषणाएं करते तो है लेकिन अंत में सोंडवा क्षेत्र की जनता के लिए वह घोषणाएं चुनावी जुमलो के अलावा कुछ भी साबित नही हुई सोंडवा ब्लॉक के गावो और फलियों में आज भी ग्रामीण आदिवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार और राजनेताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की आज भी राह जोह रहे है ।जिला कलेक्टर इस कच्चे मकान में संचालित हो रही आंगनवाड़ी को कब तक संज्ञान में लेकर पक्के भवन निर्माण के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर भेजते है इंतजार रहेगा ।
में आगामी चुनावी में आम आदमी पार्टी की राज्य में सरकार बनाने में सहयोग करूंगा ।मुझे विश्वास है जिस प्रकार दिल्ली में जो विकास का माडल चल रहा है वही विकाश का माडल इस सोंडवा क्षेत्र में चर्चा भी जन चर्चा का विषय बन चुका है । चुनाव के समय बड़े बड़े वादे भाजपा और कांग्रेस करती है लेकिन अलिराजपुर के हाल बेहाल है।
हिंगरिया नरगावा सचिव सोंडवा ब्लॉक आम आदमी पार्टी