अक्षय चौहान
जैन मंदिर के त्रीस्तुती संघ के अथक प्रयास से पुज्य राष्ट्र संत श्रीमद विजय जयंत सेन सुरिश्रवर म सा कि प्रेरणा से मंदिर का नव निर्माण हुआ ।आगामी 22 नवम्बर से 26 नवम्बर को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा ।सकल श्री सघं के सानिध्य मे आमत्रंण पत्रिका का लिखने का कार्यक्रम जैन मंदिर के पोषद भवन मे हुआ। आमत्रंण पत्रिका लीखने का लाभ आशीष कोठारी ने लीया। नगर के गणेश मंदिर पर श्री गणेशजी के शरण मे पहली आमत्रंण पत्रिका रखी गई ।जैनमंदिर से सकल श्री संघ के श्रावक एव लाभार्थी आशीष कोठारी सीर पर पत्रिका रख डोल के साथ पहुंचे इस अवसर पर वरिष्ठ कान्ति लाल वागरेचा,धिरजमल कोठारी, जीतेंद्र वागरेचा,महेन्द्र वागरेचा,कमल चोपड़ा,सतोष वागरेचा,कमल वागरेचा संघ के, श्रावक गण उपस्थित थे । संघ के प्रमुख कान्तीलाल वागरेचा,आशीष कोठारी,प्रिसं वागरेचा,सदिपं वागरेचा भगवान जीरा वाले पाशवनाथ कि शरण मे आमत्रंण पत्रिका रखने के लिए रवाना हुए। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर मे उतसाह बना हुआ हे. पुज्य आर्चाय सुरिश्रवर म सा एव साधु एव साधवीजी के सानिध्य मे प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। जैन मंदिर मे जिनालय पर भगवान कि प्रतिष्ठा महोत्सव पर जैन श्रीसंघ श्रावक व श्राविका द्रारा विभिन्न सास्क्रतीक व धार्मिक कार्यक्रम आको लेकर तैयारियां होरहि हे। पाच दिवसीय महोत्सव को लेकर विभिन्न समिति बना कर तैयारियां शुरू हो गयी है ।