बड़ी खबर
चौराहे पर विद्युत पोल से टकराया ट्रक।
स्कूल बस चपेट में आने से बाल बाल बची।
चालू लाइन गिरने से मची अफरा तफरी।
वॉइस ऑफ झाबुआ पारा।
अभी कुछ देर पहले जिले के पारा गांव में बड़ी घटना होते होते बची जानकारी अनुसार खाद्यान खाली कर कर आरहा ट्रक क्रमांक Mp 09 hg 1936 पारा से रानापुर बोरी की ओर जाने वाले चौराहे पर ड्राइवर की लापरवाही के चलते विद्युत पोल से जा टकराया जिसके चलते पोल पर लगे चालू लाइन के तार टूट कर जमीन पर जा गिरे गनीमत रही पीछे आरही स्कूल बस सहित अन्य वाहन चालकों की सूज बुझ के चलते चपेट में आने से बच गए वरना कोई बड़ा हादसा होसाकता था। मौके पर लोगो की भीड़ जमा पुलिस नदारद।