बीती रात करीब 9 बजे रात्रि में निमथल के बाबादेव फलिये में स्थित मुकाम पिता नानसिंह मंदलोई, रमेश पिता नानसिंह मंदलोई के खेत मे अचानक से आग लग गई ,
ग्रामीणों का कहना है कि आग किस वजह से लगी उसका पता अभी तक नही लग पाया है
दीक्षांत शर्मा जोबट
रमेश पिता नानसिंह मंदलोई खेत मालिक- ने बताया कि रात्रि में करीब 9 बजे के आस पास वह अपने घर पर खाना खाने गये थे , तभी आचनक से खेत मे रोशनी दिखाई दी , सभी परिवार के सदस्य एवम आप पास के रहवासी भी भाग कर खेत मे आये
ओर आग पर काबू पाने के लिए बाल्टियों से पानी डाल मगर आग इतनी भयानक थी कि खेत मे काट कर रखा गया सोयाबीन पूर्ण रूप से जल चुका था , खेत मालिक ने बताया कि करीबन 45क्विंटल के लग भग काटा गया सोयाबीन होगा जो अज्ञात कारणों से लगी आग में राख हो चुका है
निमथल सरपंच दिनेश डावर का कहना है कि परिवार को प्रशासन के द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिए जिससे वह अपने घर परिवार का पालन पोषण कर सके , किसान का धन ही अनाज होता है जो पूर्ण रूप से जल चुका है जिससे उस परिवार को काफी नुकसान हुआ है ।
क्या प्रशासन गरीब किसान को मुआवजा देगा ?
रात्री काल मे 100 नम्बर भी सूचना की गई सूचना के बाद मौके पर 100 डायल भी पहुँची।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश डावर , जनपद अध्यक्ष सचिव भूपेंद्र भूरिया ,निमथल सरपंच दिनेश डावर , अजय शर्मा ,रमेश मंदलोई आदि भी जानकारी लगते ही निमथल पहुचे ओर मोके पर परिवार से चर्चा की ।