उमराली अलीराजपुर
जिले में आये दिन प्रशासन अपनी दंबंगई दिखाकर आम नागरिको एवं ग्रामीणों को परेशान कर रही है मंगलवार रात को उमराली के स्थानीय नागरिक हरि प्रजापति द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने गया था। उमराली पुलिस थाने की पुलिस द्वारा उल्टा उसके साथ ही मारपीट गई। एवं मार मार हाथ पेर व उसके पीछे मारने से निसान पद गए है। उमराली पुलिस के इस कुक्रत्य की जितनी निंदा की जाये वह कम है ।जिला प्रशासन द्वारा इस कृत्य में लिप्त पुलिस विभाग के कर्मचारीयो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।।