कट्ठीवाड़ा/संपत धाकड़
कट्ठीवाड़ा:- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS )चयन परीक्षा दिनांक 06-11-2022 रविवार को परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कट्ठीवाड़ा में आयोजित हुई जिसमें कट्ठीवाड़ा विकाशखण्ड के कई बालक /बालिकाओ ने भाग लिया परीक्षा केंद्र शा.उ.मा. विद्यालय कट्ठीवाड़ा 378, मे से 342 उपस्थित, अनुपस्थित 36 वही अशासकीय राजेन्द्र आश्रम हाई स्कूल कट्ठीवाड़ा में 298 मे से उपस्थित 267 अनुपस्थित 31 इस प्रकार से पूरे विकास खण्ड के कुल 676 मे से अनुपस्थित 67 और कुल उपस्थित 609 , 90.08 प्रतिशत बालक/ बालिकाएं परीक्षा में सम्मिलित हुवे ।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश , निर्देश मार्गदर्शन में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों, जनशिक्षकों आदि के द्वारा nmmss के ऑनलाईन आवेंदन भर कर अधिक से अधिक छात्र/ छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में सहयोग किया।परीक्षा केंद्र पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्रसिंह डावर,खण्ड शिक्षा कार्यालय से नानसिंह धाकड़, खण्ड अकादमिक समन्वयक जगदीश भैया , जितेन्द्र सिंह चौहान, कैलाश बघेल,राकेश कनेश, दिग्विजयसिंह मेवाल, सैयद शेख जनशिक्षक राकेश नायक , आदि उपस्थित रहे।