करवड से विनोद शर्मा
अभी अभी करवड़ से 1किलोमीटर दूर बामनिया रोड पर मोटरसाइकिल व ट्रक की आमने सामने भिडत हौ गई मोटरसाइकिल मठमठ से जिरवालीया अपने रिस्तेदार के यहा जा रहा ओर ट्रक गुजरात से खाली ड्रम भरकर रतलाम की ओर जा रहा था इसी बीच करवड़ से 1 किलोमीटर दूर बामनिया रोड पर अन्धे मोड़ पर एक मोटरसाइकिल व ट्रक आमने सामने भिडत हौ गई जिसमे मोटरसाइकिल वाले को सिर व पेर मे चोट आई घायल को निजी अस्पताल मे इलाज के भेज दिया गया हे