हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है

1499

 

 

अगराल में मुख्य मार्ग पर चक्का जाम पिछले दिनों कत्था फैक्ट्री मेघनगर में कार्य कर रहे पंचाल का मृत शरीर प्राप्त हुआ था। जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी ।जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मेघनगर थांदला मार्ग पर चक्का जाम किया गया है ।दोनों और बड़ी संख्या में वाहनों की लाइन लगी हुई है।विजय पांचाल मर्डर केस में कहीं ना कहीं पुलिस नाकाम सी नजर आ रही है 13 अगस्त की घटना है जिसको लेकर आज परिजनों ने अगराल मेन रोड पर चक्का जाम कर दिया है परिवार चाहते हैं कि विजय को इंसाफ मिले और उसके हत्यारों को फांसी हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here