अगराल में मुख्य मार्ग पर चक्का जाम पिछले दिनों कत्था फैक्ट्री मेघनगर में कार्य कर रहे पंचाल का मृत शरीर प्राप्त हुआ था। जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी ।जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मेघनगर थांदला मार्ग पर चक्का जाम किया गया है ।दोनों और बड़ी संख्या में वाहनों की लाइन लगी हुई है।विजय पांचाल मर्डर केस में कहीं ना कहीं पुलिस नाकाम सी नजर आ रही है 13 अगस्त की घटना है जिसको लेकर आज परिजनों ने अगराल मेन रोड पर चक्का जाम कर दिया है परिवार चाहते हैं कि विजय को इंसाफ मिले और उसके हत्यारों को फांसी हो