भोपावर सब स्टेशन बीती रात चोरों द्वारा 26 पोल के तारों की चोरी की गई

163

 

एम पी पी के वी वी क. ली. रिंगनोद में स्थापित भोपावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 के वी कंजरोटा सिंचाई फीडर पर बीती रात्रि को चोर द्वारा लगभग 26 पोल के तार को चोरी कर लिया गया है जिसकी सूचना सहायक यंत्री प्रशांत डोंगरे द्वारा निरीक्षण कर चौकी प्रभारी वास्केल रिंगनोद को अवगत करवाया गया और जांच हेतु पत्राचार भी किया गया विद्युत विभाग की ओर से पप्पू बघेल (परीक्षण सहायक) व यशवंत कर्मा (क्षेत्रीय लाइनमैन) के द्वारा अवगत करवाया जानकारी के अनुसार चोरी हुए तारों की कीमत दो लाख बताई जा रही है चोरों द्वारा पोल जो चालू स्थिति में होने के बावजूद भी चोरों द्वारा इन तारों की चोरी कर ली गई है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं जो चालू लाइट के तार चुरा सकते हैं वह कितने शातिर होंगे सब स्टेशन भोपावर पर कार्यरत कर्मचारी होने के बावजूद भी चोरों द्वारा पोल की तारों की चोरी की गई

योगेश गवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here