संपत धाकड़
कट्ठीवाड़ा जोबट विधायक सुलोचना रावत जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चौहान कट्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष शर्मी भदू पचाया का आज कट्ठीवाड़ा एक दिवसीय दौरे के दौरान आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर नानिबडाई के नवनिर्मित नवीन भवन का निरीक्षण किया वहाँ सारी चीजों का निरीक्षण किया और ठेकेदार को जल्द ही बचे काम को कम्प्लीट करने को कहा साथ ही माडल स्कूल नानिबडोई जहा अभी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर संचालित है वहाँ भी निरीक्षण किया विधायक रावत ने छात्रावो से संवाद किया और पूछा खाना समय पर ओर अच्छा मिलता या नही इस पर छात्रावो का जवाब आया जी मेडम खाना समय पर ओर अच्छा मिलता है जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंग चौहान ने कक्षा 11 वी 12 वी छात्रावो से चर्चा की ओर पूछा साइंस सब्जेक्ट के सारे प्रेट लगते है तो बच्चो ने बताया हा सभी प्रेट लगते है और साथ ही बच्चो को बताया अगर स्कूल की कोई भी समस्या हो तो आप बताव हम आपकी समस्यावो का निराकरण करेगे इस अवसर पर जोबट विधायक सुलोचना रावत, , जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चौहान,युवा नेता विशाल रावत , कट्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष शर्मी भदू पचाया, कट्ठीवाड़ा बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश, नानिबडोई सरपंच सुरमा रतिलाल तोमर,पूर्व मंडल अध्यक्ष जनरल चौहान,प्रवीण चौहान,तहसीलदार सविता चौहान,नायब तहसीलदार हेमन्त अग्रवाल ,प्राचार्य शकर जाटव ओर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे