विधायक ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर नवीन भवन नानिबडोई का किया औचक निरीक्षण

653

संपत धाकड़

कट्ठीवाड़ा जोबट विधायक सुलोचना रावत जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चौहान कट्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष शर्मी भदू पचाया का आज कट्ठीवाड़ा एक दिवसीय दौरे के दौरान आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर नानिबडाई के नवनिर्मित नवीन भवन का निरीक्षण किया वहाँ सारी चीजों का निरीक्षण किया और ठेकेदार को जल्द ही बचे काम को कम्प्लीट करने को कहा साथ ही माडल स्कूल नानिबडोई जहा अभी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर संचालित है वहाँ भी निरीक्षण किया विधायक रावत ने छात्रावो से संवाद किया और पूछा खाना समय पर ओर अच्छा मिलता या नही इस पर छात्रावो का जवाब आया जी मेडम खाना समय पर ओर अच्छा मिलता है जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंग चौहान ने कक्षा 11 वी 12 वी छात्रावो से चर्चा की ओर पूछा साइंस सब्जेक्ट के सारे प्रेट लगते है तो बच्चो ने बताया हा सभी प्रेट लगते है और साथ ही बच्चो को बताया अगर स्कूल की कोई भी समस्या हो तो आप बताव हम आपकी समस्यावो का निराकरण करेगे इस अवसर पर जोबट विधायक सुलोचना रावत, , जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चौहान,युवा नेता विशाल रावत , कट्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष शर्मी भदू पचाया, कट्ठीवाड़ा बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश, नानिबडोई सरपंच सुरमा रतिलाल तोमर,पूर्व मंडल अध्यक्ष जनरल चौहान,प्रवीण चौहान,तहसीलदार सविता चौहान,नायब तहसीलदार हेमन्त अग्रवाल ,प्राचार्य शकर जाटव ओर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here