परिवेश पटेल रायपुरिया
बुधवार से शुरू हो रहे पर्युषण महापर्व जो 31 अगस्त तक समाप्त होंगे लगभग 12 वर्षों बाद ऐसा अवसर आया है जब एक साथ तेरापंथ सभा ,स्थानक वासी एव मूर्तिपूजक तीनो के पर्युषण पर्व बैठ रहे है जिससे समाजजनों में अपार खुसी व उत्साह है कल से धर्म की आराधना शुरू होगी तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोटड़िया बताते है परिवार में बच्चों से बड़े बुज़र्ग तक एकासन ,उपवास रखते है और दिनभर प्रतिक्रमण ,धर्माराधना चलती है कई उपवास रखकर रात भी सभाभवन पर ही रहते जो पौषध का रूप होता है पयुर्षण बैठने पर सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखते है ,पर्युषण समाप्ति के अगले दिन एक दूसरे से क्षमा याचना कर पर्व सम्पन्न होता है।