वॉइस ऑफ़ झाबुआ/मेघनगर
थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने चिरंजीव डोडियार (विक्की डोडियार) को जनपद पंचायत मेघनगर का विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया गया उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
ज्ञातत्व रहे कि चिरंजीव डोडियार (विक्की डोडियार) युवा कांग्रेस के अनेक पदो पर होकर वर्षो से युवा कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है साथ ही जनता की प्रत्येक समस्यओ और मांगों को लेकर ज्ञापनो धरना रेली आदि के माध्यम से शासन–प्रशासन तक रखकर उन्हें निराकरण की पहली की हे वह युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य भी हैं और युवा काग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष भी रहे चिरंजीव डोडियार कहा कि। सोपी गए जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और लगनता के साथ निर्वहन करेंगे । उनके मनोनयन पर उन्हें पूर्व केंद्र मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर युवा कांग्रेस आईटी सेल जिला संयोजक शाहरुख खान युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव मनीष बघेल मेघनगर ब्लाक अध्यक्ष यामीन शैख , युवा कांग्रेस जिला। महामंत्री अमन शैख पार्षद मेघनगर मेहबूब सुलेमान ,जोगी वसुनिया, राकेश गामंड, गंगा वसुनिया, राधेश्याम सोलंकी, बाहदुर हटीला ,राजा मानसिंह, मसूल भूरिया, रुसमाल मेडा, आनंद, सुधीर, अक्षय भट्ट, सभी ने चिरंजीव डोडियार जी शुभकामनाएं दी