ग्राम पंचायत ने pwd विभाग के मुह पर मारा तमाचा जरा सी भी शर्म बची हो तो जमीन पर उतरे विभाग सिर्फ दिखावे की बैठकों में हिसाब देने से कुछ नही होगा

1456

झाबुआ/ कल्याणपूरा

कहने को तो बड़ा अजीब लगेगा पर वास्तविकता में ग्राम पंचायत कल्याणपूरा ने pwd विभाग के मुह पर जोरदार तमाचा मारा है ऐसा हम ईआ लिए बोल रहे है कि ग्राम पंचायत कल्याणपूरा के आस पास से दो बड़ी सड़क गुजर रही है उन मार्गो पर गुजरात जाने और आने वाले वाहनों की संख्या बहुत अधिक रहती है …..ओर इन सड़कों की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां वाहन तो ठीक पैदल भी नही चला जा सकता जिस कारण गान वासियों की लगातार पँचायत स शिकायत थी कि आप कुछ करिए यहां स्थिति सड़को की बहुत खराब है जिस के बाद पँचायत प्रमुख जागे ओर हजारों रुपये पँचायत से व्यय कर मरहम ओर गिट्टी डलवाई गई जो गांव के साथ ही pwd विभाग के अंदर आने वाले रोड पर भी डलवाई गई …..जिससे अब ऐसा प्रतीत होता है कि वास्तविकता में ग्राम पंचायत कल्याणपूरा ने एक ज़ोरदार तमाचा pwd विभाग को मारा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here