निलेश डावर अलीराजपुर
आलीराजपुर जिले के ग्राम पंचायत बोरी का कचरा शुद्ध हवा देने वाले पर्यावरण के बीच ग्रामीण क्षेत्र में फेंका जा रहा है, बोरी से लगभग दो किलोमीटर दूर नाहरपुरा रोड पर ही ये कचरा फेका जा रहा है। जिससे ग्रामीण जन व राहगीर परेशान है, आसपास की कृषि भूमि में भी पॉलिथीन की थैलियां उड़कर जा रही है जिससे खेती भी प्रभावित हो रही है। आसपास के इलाकों में बीमारी का प्रकोप बड़ेगा, वैसे ही इस क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कोई विशेष प्रबंध नही है, क्षेत्र के आदिवासियों की जान की कोई कीमत नहीं है क्या…??? रोड़ पर पन्निया फेंकी जा रही है जिससे दुर्घटना होने के अवसर भी बन रहे है… बोरी के कचरे को दूसरी जगह फेंकने का प्रबंध किया जाना चाहिए, हर मामले में आदिवासियों की जमीन, जान, जल के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं है। मोदीजी के स्वच्छ भारत अभियान पर भी यहां के जिम्मेदारों ने पानी फेरने का काम किया है।