थांदला व्यापारियों ने खाद से भरी आईसर GJ 20v9729 राजस्थान के कुशल गड़ से निकल कर थांदला होती हुई कल्याणपुरा जा रही थी मगर थांदला के व्यापारियों द्वारा बाईपास से गाड़ी को पकड़ थाने पर लाकर खड़ा कर दिया जिसमें तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान व नायब तहसीलदार द्वारा मोका जांच की गई साथ ही ड्राइवर का कहना हे कि ये खाद किसानों का हे किसान लोग भी साथ थे परंतु वो लोग आगे निकल गए हे साथ ही खाद का से भरी 407 साथ आइसर में खाद के कोई कागज भी नही पाए गए है। जबकि खाद के लिए किसानों को इधर उधर भटकने पर भी उपलब्ध नही हो पा रहा हे और राजस्थान के कुसलगढ़ से गाडियां भर भर के खाद एमपी में बिकने आ रहा हे। यदि इसकी प्रमाणिक जांच की जाए तो मालूम पड़ सकता हे की खाद की गुणवत्ता के बारे में।300 बोरी के आस पास माल बताया जा रहा हे,दती गांव जा रहा था गाड़ी कल्याणपुरा की थी,रोजाना खाद की बोरियां राजस्थान से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रोजाना सप्लाई की जा रही है,उक्त वाहन विकास जैन निवासी कल्याणपुरा की है जो अवेध काले कारोबार करता हे।खाद्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।