रिपोर्टर /कल्याणपुरा
ग्राम पंचायत गोपालपुर में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कुल 11 टीमो ने भाग लिया लगातार हर टीम द्वारा मटकी फोड़ने का प्रयास किया गया पर आखरी में एज़नपुरा टीम ने मटकी फोड़ दी और प्रथन स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों द्वारा इनाम राशि और पुरस्कार भेंट किया गया।
अयोजनकर्ता HYJS ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वसुनिया गोपालपुरा के सरपंच लवनिश जी वसुनिया और बदिया वसुनिया और HYJS के सभी सदस्य थे।
गोपालपुरा में मटकी फोड़ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सभी ग्रामीण क्षेत्र से लोग आए और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में कुल 11टीमो ने हिस्सा लिया जिसमें डोकरवानी नारंदा संदला भगोर ऐजनपुरा केशरिया बिजलपुर आदि टीमो ने हिस्सा लिया गया कार्यक्रम का संचालन अनिल वसुनिया ने किया और कार्यक्रम को लवनिश जी वसुनिया द्वारा संभोधन किया और कार्यक्रम का आभार सोहन अड ने माना।