दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।जिसमे आसपास के सेकडो की तादात में कृष्ण भक्तों ने भगवान के जन्मदिन पर आजाद नगर में पहुंचकर आजाद गेट व कृष्ण राम मंदिर पर बंदी मटकी फोड़ के कार्यक्रम के आयोजन में शहभागिता की ।आजाद गेट पर मटकी फोड़ का आयोजन भूपेंद्र डावर मित्र मंडल ने किया वही कृष्ण राम मंदिर पर मटकी फोड़ का आयोजन अभिषेक डावर उर्फ मोंटी मित्र मंडल ने आयोजन किया ।मटकी फोड़ कार्यक्रम में राम मंदिर पर संजय सोनी ग्रुप ने भगवान के भजनों की संगीत मई प्रस्तुति दी जिससे वहा उपस्थित भक्त खुद को झूमने नाचने से नही रोक नही पाए । मटकी फोड़ आयोजन में आजाद नगर थाना प्रभारी विजय देवड़ा और थाने के पूरे बल ने सुरक्षा और सारी व्यवस्था की जवाबदारी खुद खड़े रहकर संभाली ।