कल्याणपुरा
बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से शुक्रवार को क्रिएटीव काॅन्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा मै चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। स्कूल के करीब 10-12 बच्चों ने उत्साह दिखाया और कागज की शीट पर रंग उकेर कर प्राकृतिक सुंदरता दिखाई। ज्यादातर बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण और मटकी फोड़ की पेंटिग बनाई उत्कृष्ट चित्रकारी करने वाले बच्चों को स्कूल द्वारा पुरस्कृत किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का विशेष सहयोग शिक्षिका पायल सोलंकी का रहा। इस मौके पर प्राचार्य अरुण डामोर शिक्षिका मोहिनी चौहान शिक्षिका कांता भुरिया शिक्षिका कु पायल राठौर शिक्षिका कु रीना भुरिया शिक्षक विक्रम गणावा निहाल वसुनिया आदि मौजूद थे।