भारतीय जनता युवा मोर्चा मप्र की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित होगी। इस बैठक में युवा मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहभागिता करेंगे।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बताया कि बैठक के प्रथम सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री व युवा मोर्चा मप्र के प्रभारी रोहित चहल जी उपस्थित रहेंगे।संगठनात्मक एवं आगामी कार्यक्रमों की दृष्टि से आयोजित इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का प्रथम सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। वहीं द्वितीय सत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन शाम 4:00 बजे होगा।