20 अगस्त को होने जा रहे हैं जिले के कांग्रेस के ब्लॉक एवं जिला अध्यक्ष चुनाव के चलते कांग्रेस जनों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 वह लोकसभा चुनाव 2024 मैं जिले में विजय पताका फहराने के लिए पार्टी के निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी जाना है विधायक कार्यालय में आज आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने संगठन चुनाव संबंधी जानकारी प्रस्तुत की वही कांग्रेस पदाधिकारियों को संगठन की शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बात रखते हुए आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव मैं संगठन के पदाधिकारी चुनाव में कैसे भूमिका का निर्वाह करें उस से अवगत कराया इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र में जितनी सत्ता की अहम भूमिका होती है उससे कहीं अधिक विपक्ष की भूमिका होती है विपक्ष का संगठन अगर मजबूत है तो सत्ता में बैठे लोग जनता के हित में कार्य नहीं करते हैं तो संगठन ही विरोध पूर्वक आंदोलन कर जनता के हितार्थ जनता की आवाज सत्ता तक पहुंचा सकता है बैठक को कोषाध्यक्ष प्रकाश राका वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंदूलाल पडियार युवा नेता मथी यास भूरिया निहाल पडियार प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने राणापुर ब्लॉक के 22 सरपंचों का सम्मान किया व जनपद प्रतिनिधियों का भी पुष्प हारो से सम्मान किया जिनमें प्रमुख रूप से प्रकाश परमार रूपा खेड़ा बाबू डामोर लबेला राकेश डामोर कुशलपुरा राजेश भूरिया दोतड नाहर सिंह बड़ा खेड़ा विजय मचार नागिन खेड़ी धन सिंह डामोर भूत बेड़ा प्रकाश डामोर धमनी चमना दिलीप सिंगार सनो ड साईं सिंह वसुनिया का डलवा लालू वसुनिया आम्बा खेड़ी अखिलेश नेमा मेडा रेता लुँज आ मोती सिंह वसुनिया टिक डी बड़ी कालू सिंह मेड आ बुध आ शाला रत्ना बाघे ला अंधार वाड़ केसर सिंह बवेरिया मछलियां झी र आदि सरपंच एवं जनपद प्रतिनिधि कालिया भाई करण सिंह डामोर दरियाव सिंह मीणा अंतर सिंह मौर्य जेवियर मेडा जितेंद्र शाह बंटी डामोर आदि सैकड़ों कांग्रेश जन उपस्थित थे