दीक्षांत शर्मा जोबट
देश मे आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभ्यान पूरे देश मे चलाया गया , देश का राष्ट्रीय त्योहार पहली बार इतने धूम धाम से मनाया गया , ऐसा ही एक नजारा जोबट नगर में देखने को मिला यहाँ सर्व समाज ने एकजुटता ओर भाईचारे का संदेश देते हुए सामूहिक रूप से तिरंगा यात्रा तहसील कार्यालय से निकाली , वही प्रशासन ने भी आमनागरिको का भरपूर साहियोग किया ,वही एसडीएम देवकीनंदन सिंह,तहसीलदार आलोक वर्मा भी अपने आपको नही रोक पाए और आमनागरिको के साथ थिरकते दिखे , वंदे मातरम ,भारत माता की जय ,जय जवान जय किसान , के नारों से नगर गूंज उठा वही आज स्वेच्छता से लोगो ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर यात्रा को सफल बनाया , यात्रा की खास बात यह रही कि अलीराजपुर जिले में यह पहली बार हुआ है जब यहाँ सर्व समाज ने एकसाथ आकर अपने हाथो में तिरंगा थाम नगर में हजारों की संख्या में निकले , अनेक जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया , वही यात्रा का समापन चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर राष्ट्रीय गान गा कर किया गया ।