आज आजादी का अमृत महोत्सव 75 वा स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया इसी कड़ी में
दिल्ली में आयोजित परेड़ में मानव श्रंखला से भारत का मानचित्र बनाया गया
उक्त मानवयुक्त मानचित्र का अवलोकन स्वयं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया
उक्त अवलोकन के दौरान कल्याणपुरा के लिए गौरान्वित करने वाला विषय यह था कि
कल्याणपुरा की बालिका कु.आयुषी कमलसिंह परमार उक्त मानवश्रंखला में उपस्थित थी NCC झाबुआ के माध्यम से आयुषी कमलसिंह परमार ने कार्यक्रम में भाग लिया जो कि कल्याणपुरा के लिए गर्व का विषय है