दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर के युवाअब्बास जांबूवाला को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचन कार्य में आजाद नगर जनपद पंचायत में कार्यरत रहते हुवे उत्कृष्ट कार्य कर करने पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और अलीराजपुर पुलिस मनोज सिंह अधीक्षक तथा अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल के हाथो सम्मानित किया गया ।अब्बास जांबूवाला को उनके साथी कर्मचारियों और साथियों ने नगर में बने उनके सोसल मीडिया ग्रुप मौज मस्ती में बधाई दी।और पूरे आजाद नगर में उनकी चर्चा है आज अब्बास जांबू वाला का जन्मदिन भी है ।यह सम्मान उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया ।