बरवेट स्वतंत्रता दिवस पर जगह – जगह झंडावंदन किया गया
लक्की राठौड़ बरवेट
बरवेट। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय परिसरों में झंडा वंदन किया गया। ग्राम पंचायत में झंडा वंदन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच भैरू सिंगाड , सचिव कैलाश भाभर , सहायक सचिव जवरसिह डामर , मोबाइल लाइजर राकेश निनामा , उपसरपंच माया पारस पाटीदार ,सहित पंच मौजूद रहे ।
बच्चों द्वारा प्रभातफेरी गांव में निकाली गई एवं पंचायत भवन पर मां तुझे सलाम एवं वंदे मातरम गीतों के आधार पर रंगारंग गीत दोराय गए एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बच्चों को प्रसाद वितरण की गई और इस अवसर पर ग्राम वासियों मैं भी काफी उत्साह वर्धन देखा गया और आसपास के ग्रामीण जन भी उपस्थित हुए।