@Voice ऑफ झाबुआ @वॉइस ऑफ झाबुआ
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने रविवार को बैरसिया में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर तिरंगा लगाकर जनमानस को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। भाजयुमो प्रदेश मंत्री कुलदीप सिंह राठौड़ द्वारा बैरसिया में आयोजित भव्य तिरंगा रैली में प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आजादी का अमृतमहोत्सव हम भारतवासियों के लिए स्वाधीनता का महापर्व है और इस स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत बलिदानियों, वीर शहीदों को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का महोत्सव है। उन्होंने कहा अमृतमहोत्सव के बाद आने वाले 25 साल देश के लिए अमृतकाल होगा। इसलिए आजादी के अमृतमहोत्सव के रूप में हम व्यक्तिगत रूप से कोई ऐसा संकल्प जरूर लें जो भारत को आगे बढ़ाए।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौहान, रिसर्च एंड पॉलिसी सह प्रभारी शोभित शर्मा, भोपाल ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रमोद राजपूत व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।