
रिपोर्टर – झाबुआ/कल्याणपूरा
जिले के सबसे चर्चित थाने कल्याणपूरा के नवीन भवन का आज लोकार्पण प्रभारी मंत्री के हाथों होना है नया थाना सभी सुविधाओं से लैस है जिसका आज विधिवद शुभारंभ हो जाएगा……
ओर इस कल्याणपूरा थाने के हाल इतने बेहाल है जिसका भगवान ही मालिक है यहां पीड़ित व्यक्तियों की न तो कोई सुनवाई होती है न कोई सुनता है ऐसे एक नही कई मामले है यहां पीड़ित अपनी गुहार लेकर आता है पर इस थाने पर उनकी एक नही सुनी जाती न एफआईआर दर्ज करते है न संतोषजनक जवाब देते है यहां जब तक लक्ष्मी यंत्र न दिखे तब तक कोई सुनवाई नही होती ….अगर कोई बड़ा मामला हो तब भी इस थाने पर आपकी सुनवाई नही होगी यहां पर पीड़ित को इस तरह से दबाया जाता है कि उसे आखिर में तक हारकर समझौता ही करना पड़ता है क्यो की यहाँ लक्ष्मी यंत्र ज्यादा चलता है ….बेचारा आम आदमी जिसकी यहां कोई सुनवाई नही होती थक हारकर उसे एसपी साहब के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते है तब कही जाकर इनके कानो में जु रेंगती है अन्यथा यहां सुनने वाला कोई नही है।
साहब ने थाने पर तो बढिया रंग रोगन किया है सजाया है काश इसी तरह से जनता की भी सुनवाई हो वरना इतना बड़ा भवन सिर्फ दिखावा ही साबित होगा …..इस आदिवासी बहुल छेत्र में ग्रामीणों को इस तरह से परेशान करना कहा तक उचित है ……जल्द ही अगले अंक में थाने पर कैसे होती है भंजिगढ़ी मय वीडीओ के साथ जल्द बताएंगे