अक्षय चौहान खवासा
भोपाल। प्रदेश की मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ अभियान के तहत राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान 29 सितंबर 2024 को हिमांश पेलेस गार्डन चाणक्य पुरी सीहोर पर होगा।
सामाजिक उत्प्रेरक आर एन राठौर ने बताया कि उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा समाज के बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए सन 2017 से कक्षा 10 वी और 12 वी में प्रदेश की मेरिट में आने वाले समाज के बच्चो को एक एक लाख , जिले में आने वालो को पांच पांच हजार तथा 90% से अधिक अंक लाने वालों को एक एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार तथा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा इस बार भी भव्य आयोजन कर मप्र के 120 होनहार बच्चो को समाजजन के स्वप्रेरित सहयोग से सम्मानित किया जावेगा।
इस बार मप्र जिला प्रावीण्य सूची में कक्षा 10 वो में
आशीष राठौर, सबलगढ़, जिला मुरैना, 96.8 प्रतिशत, देव गोपालकृष्ण राठौर, ग्वालियर, 96.2 प्रतिशत, अमन राठौर भानपुरा, जिला मंदसौर, 96.0 प्रतिशत, मोहित राठौर, ग्वालियर, 96.0 प्रतिशत, कक्षा 12वीं बोर्ड रूपाली राठौर, मुरैना, 95.0 प्रतिशत, विकाश राठौर, मुरैना, 94.8 प्रतिशत, किरन राठौर, श्योपुरकलां, 94.2 प्रतिशत, पूजा राठौर, मनासा, जिला नीमच, 94.2 प्रतिशत, सत्यम कुमार राठौर, लहार, जिला भिंड, 94.2 प्रतिशत, प्रथा अनुराग राठौर, बड़वानी, 93.2 प्रतिशत, राहुल राठौर, श्योपुरकलां, 92.6 प्रतिशत, त्रिलोक राठौर, खातेगाँव, देवास, 92.0 प्रतिशत है। जिन्हे सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील राठौर क्षत्रिय समाज सीहोर के अध्यक्ष श्री रामचंद्र राठौर बाबा , पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश राठौर, जितेंद्र राठौर युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर समाज , हिमांश पेलेस के संचालक राहुल राठौर, युवा अध्यक्ष अजय राठौर प्रेम राजौरिया आदि से मनोज राठौर इंदौर, दिलीप राठौर खरगोन, मुकेश राठौर भोपाल, विजय राठौर कसरावद, हरीश राठौर लड्डू , डा रमाशंकर राठौर छतरपुर, गोपाल राठौर कालमखार, वीरेंद्र राठौर आष्टा, राजेश सोलंकी खाचरोद, अशोक राठौर लखनऊ, मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, अशोक राठौर जवारावाले, मदनलाल राठौर सर, दिलीप मगरवा, शिवनारायण राठौर, संजय राठौर, आदि।