दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभरा में कल सयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व आदिवासी को आजादनगर भाभरा के जयस संगठन के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय ने बड़े ही धूमधाम से मनाया जिसमे आदिवासी युवाओं और महिलाएं विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक वेश भूषा में डीजे की धुन पर नृत्य करते नजर आए ।इस जुलुश में प्रकृति जल जंगल और जमीन जेसी धरोहर को सुरक्षित करने के साथ साथऔर आदिवादिसी संस्कृति से और उनके प्रारंपरिक उपयोग और उनकी संस्कृति की झाकियों में झलक दिखी ।भील सेना की ओर से आजाद नगर के ग्राम सेजावाडा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमे आसपास के सेकडो आदिवासी भील समुदाय के अलावा अन्य आदिवासी समुदाय ने भाग लिया जिसमे डीजे ढोल मांडल और पारंपरिक वाद्य सामिल थे ।