@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
सुनिल डामर
खवासा में विश्व आदिवासी दिवस पर क्षैत्र से लगे सभी गांवों से बड़ी तादाद में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषाओं में अपने वाद्य यंत्र ढोल-मांदल पर नृत्य करते हुए समाज की गरिमा और अनुशासन रूपी भाव लेकर खवासा बालक हायर सेकंडरी स्कूल मैदान मैदान में पहुंचे,जहां पर जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन)के द्वारा विशाल सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम आदिवासी क्रांतिकारी,धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा व जननायक टंट्या भील व डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण नायब तहसीलदार अनिल बघेल, चौकी प्रभारी अशोक बघेल,सोमला डामर,मनोहर बारिया,गजेंद्र सिंगाड,सुनिल डामर, बद्री डिंडोर,बाबुलाल सिंगाड,कलसिंह भूरिया,रमेश वसुनिया, प्रकाश कामलिया,तरूण निनामा व क्षेत्र के जयस के कार्यकर्ताओें द्वारा किया गया।
समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करे युवा:- भीमा खोखर

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी भीमा खोकर ने कहा की आज का परिवेश बदल रहा हे,हमे और बदलने की जरूरत हे और यही समाज और देश के मांग हे,परंतु उसके लिए हमे शिक्षा पर अपनी पकड़ बनानी पड़ेगी,बिना शिक्षा के यह संभव नही हो पायेगा,समाज के आज लोग चाहे वो नोकरी,व्यवसाय और राजनीति क्षेत्र में हो अपना नाम और समाज को ऊंचाई पर पहुंचा रहे हे उसके पीछे मात्र शिक्षा ही है, इसलिए हम सभी को शिक्षा पर जोर देना होगा और सभी युवा शिक्षा ग्रहण के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हे प्रेरित करे तभी हम अपने हक अधिकारों को पहचान पायेंगे।
समाज के साथ क्षेत्र के लिए कार्य करना पहली प्राथमिकता:-रेखा निनामा

वही उपस्थित समजाजनो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य और नारी शक्ति रेखा निनामा ने कहा हे की समाज को आगे लाने के लिए हमको शिक्षा को तो महत्व देना ही है साथ ही हमको स्थानीय स्तर पर होने वाली समस्या पर भी ध्यान देना पड़ेगा,शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए समाज के सभी वरिष्ठ अपने अपने स्तर से कार्य कर रहे है,परंतु हमको भी उनको अपना आदर्श मानते हुए उनके नक्शे कदम पर चलना होगा,अगर आप शिक्षा के महत्व को समझ जाओगे तो आपको अपने क्षेत्र के लिए कोई भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा,क्षेत्र के विकास के लिए में हर संभव मदद करूंगी और अंतिम व्यक्ति की समस्या को समाज के साथ प्रशासन और शासन के समक्ष भी रखूंगी और उसका हल निकालगे।वही सभा को दीपिका मैडा,तरूण निनामा,राकेश भूरिया,विजय डामर आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा के दौरान मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।कार्यक्रम का सफल संचालन बद्री डिंडोर,रमेश वसुनिया द्वारा किया गया।आभार मनोहर बारिया द्वारा किया गया।जिसके पश्चात रैली का आयोजन हुआ। रैली में अपने पारंपरिक हथियार व ढोल मांदल कि थाप पर नाचते हुए रैली ग्राउंड से मुख्य चौराहे से होते हुए बाजना रोड़,मुरली मोहल्ला होते हुए स्कूल ग्राउंड में जाकर समापन हुई। इस दौरान पूरे कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अनिल बघेल,चौकी प्रभारी अशोक बघेल दल बल मौके पर मौजूद रहे।समापन के पश्चात जयस कार्यकर्ताओं द्वारा चौकी पर पहुंचकर चौकी प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।