विनोद शर्मा
करवड़ के अंदर नो अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाया
गयाजिसमेंमाही 3 शिक्षक गण सड़क दुर्घटना में हमारे बीच में नहीं रहे इसलिए करवड़ सेक्टर का आयोजन गुनावत में रखा गया था उसे निरस्त करते हुए करवड़ में विशाल रैली के माध्यम से बामणिया की ओर अपनी सहभागिता की गई सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर इंजीनियर जेई बीएस गामड़ ,सचिन गामड़, दशरथ बारिया ,सोहन भाई रुंजी, पुन्जालाल मुनिया एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे और विशाल रैली के तौर पर गांव के अंदर गांव करवड़ के सरपंच महोदय के अनुसार और उनके परामर्श और आम राय के माध्यम से गांव में क्षति पहुंची थी हमारे शिक्षक वरिष्ठ शिक्षक गोपाल दास जी वेरागी का देहांत होने के कारण उस रैली को करवड़ सरपंच के माध्यम से निरस्त किया गया और खेल मैदान के माध्यम से रैली सीधी ग्रेट की ओर पैदल यात्रा के माध्यम से बामणिया की ओर प्रस्थान की गई