@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
’आजादी का अमृतमहोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा मप्र द्वारा मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। प्रदेश के जबलपुर ग्रामीण, नरसिंहपुर, दमोह, भिंड, राजगढ़, छिंदवाड़ा, गुना समेत अन्य जिलों में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 75 बाईक के माध्यम से 75 किमी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने मार्ग में आने वालीं वीर शहीदों की प्रतिमाओं, स्मारकों पर तिरंगा लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कल आएंगे चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा)
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बताया कि 9-10 अगस्त तक मप्र के सभी जिलों में युवा मोर्चा कार्यकर्ता तिरंगा बाइक रैली निकाल रहे हैं। इसी के निमित्त राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बुधवार को दोपहर 1 बजे प्रदेश के चंद्रशेखर आजाद नगर आएंगे। इस दौरान वह वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्मस्थली पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और तिरंगा बाइक रैली में शामिल होंगे तत्पश्चात युवाओं को संबोधित करेंगे। इस रैली के दौरान भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कार्यक्रम प्रभारी रंजीत चौहान व प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।