हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा नगरपालिका के माध्यम से घर-घर तिरंगे बट व्हाई जा रहे थे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल और कांग्रेसी विधायक मुकेश पटेल ने आरोप लगाया कि वह झंडे छत विक्षत अर्थात कटे-फटे हैं ,और अशोक चक्र भी उसमें सही स्थान पर नहीं बना हुआ है। इस तरह की बड़ी लापरवाही को लेकर कांग्रेस के विधायक और नेता नगरपालिका के मुख्य द्वार पर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेसी विधायक और नेता जिम्मेदार अधिकारी पर वैधानिक कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं उनका कहना है कि इस पूरे मामले में जो भी जिम्मेदार अधिकारी है उन पर धानी कार्यवाही होना चाहिए और एफ आई आर दर्ज होना चाहिए जब तक ऐसा नहीं होती तब तक धरने पर ही बैठे रहेंगे।